फिलिप ह्यूज के बाद एक आैर खिलाड़ी की सिर पर बाउंसर लगने से माैत

Wednesday, Aug 16, 2017 - 03:22 PM (IST)

कराचीः आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की माैत के बाद एक आैर बल्लेबाज की सिर पर गेंद लगने से माैत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 14 अगस्त को पाकिस्तान के एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी को सिर में एक बाउंसर लगा जिस कारण उसे जान गंवानी पड़ी। 

हेलमेट ना पहनने से हुई माैत
खिलाड़ी का नाम जुबैर अहमद था आैर बताया जा रहा है कि जब वह बल्लेबाजी करने आया तो उसने बचाव के लिए सिर पर हेल्मेट नहीं पहना था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा, ‘जुबेर की दुखद मृत्यु एक बार फिर से हमें यह सबक देती है कि सेफ्टी गियर (हेलमेट) हमेशा पहने रहना चाहिए। हमारी सहानुभूति जुबेर के परिवार के साथ है’। 

फिलीप ह्यूज जैसा ही हुआ हादसा
जुबैर अहमद की माैत ने एक बार फिर फिलीप ह्यूज की याद दिला दी। जुबैर के साथ भी वैसा ही हादसा घटा जैसे फिलीप ह्यूज के साथ हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की 27 नबंवर 2014 में सिर पर गेंद लगने से माैत हुई थी। यह घटना क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी घटनाओं में से एक थी। इस हादसे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आज भी इस हादसे को याद करते हुए पूरी तरह टूट जाते हैं। 
 

 

Advertising