गोवा ने कोलकाता को ड्रा पर रोका, खाता खोला

Monday, Oct 17, 2016 - 12:50 PM (IST)

कोलकाता : हार की हैट्रिक झेल चुकी गत उपविजेता एफसी गोवा की टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग (आई.एस.एल.) के तीसरे सत्र में अब तक अपराजित रही एटलेटिको डी कोलकाता को रविवार को उसी के घर में 1-1 की बराबरी पर रोक कर अपने अंकों का खाता खोला।

इस ड्रा से जहां मेजबान कोलकाता के अब तक खेले गए चार मैचों से छह अंक हो गए हैं वहीं गोवा ने लगातार तीन हार को पीछे छोड़ते हुए मैच को 1-1 से ड्रा कराकर पहला अंक जुटाया। कोलकाता ने अपनी छवि के अनुसार खेलते हुये छठे मिनट में ही गोवा को चौंकाते हुए पहला गोल दाग दिया।

कोलकाता की तरफ से यह गोल दक्षिण अफ्रीकी मिडफील्डर समीघ दूती ने किया। गोवा ने वापसी करते हुए कोलकाता को कड़ी टक्कर दी और पहले हाफ की समाप्ति तक उसे फिर कोई और गोल नहीं करने दिया। गोवा ने आखिर गतिरोध तोड़ते हुए 77 वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। गोवा की तरफ से जोफ्रे गोंजालेज ने पेनल्टी पर जबरदस्त प्रहार कर यह गोल किया। इसके बाद मैच में कोई और गोल नहीं किया जा सका और मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा।

Advertising