ऐरोफ़्लोट ओपन शतरंज 2018 - सेथुरमन सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 04:17 PM (IST)

पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन मॉस्को रूस से 

 

मॉस्को ,रूस ( निकलेश , जैन ) दुनिया के सबसे कड़े और मजबूत ग्रांड मास्टर ओपन माने जाने वाले ऐरोफ़्लोट ओपन 2018 में पहले दो राउंड के बाद भारत के ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन अपने पहले दोनों मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । उनके अलावा रूस एक अलेक्ज़ेंडर खालिफमन और व्लादिमीर आर्टिमेव ,रूस के अंटोन कोरोबोव ,मालदोव के विक्टर बोलोगन ,और अर्मेनिया के तिगरान पेट्रोसियन भी अपने पहले दोनों मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 

 

सेथुरमन नें पहले राउंड में रूस के क्लेमेंटले और दूसरे राउंड में एस्टोनिया के कैडो कुलाओट्स को पराजित किया । शीर्ष भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती नें लगातार दूसरा ड्रॉ खेला और अभी फिलहाल वह 1 अंक पर खेल रहे है उन्होने हमवतन महिला खिलाड़ी ईशा करवाड़े से ड्रॉ खेला । उम्मीद है अगले राउंड से वह जल्द ही रफ्तार पकड़ेंगे । 

 

युवा आर्यन चोपड़ा , अभिजीत गुप्ता ,अरविंद चितांबरम और ईशा करवाड़े फिलहाल 1.5 अंक बनाकर खेल रहे है । जबकि कृष्णन शशिकिरण ,मुरली कार्तिकेयन , निहाल सरीन और इन्यान पी 1 अंको पर खेल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News