ऐरोफ़्लोट ओपन - मुरली से भारत को उम्मीदें !

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 11:25 PM (IST)

 

पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन मॉस्को रूस से 


मॉस्को ,रूस ( निकलेश , जैन ) दुनिया के सबसे कड़े और मजबूत ग्रांड मास्टर ओपन माने जाने वाले ऐरोफ़्लोट ओपन 2018 में पांचवे राउंड के मेजबान रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव 4.5/5 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रहे है भारत की उम्मीद ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन पर लगी हुई है जो फिलहाल 3.5 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर पर चल है । मुरली नें पांचवे राउंड मे चौथे वरीय रूस के मेक्सिम मटलाकोव को बराबरी पर रोकते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है । बात करे अन्य खिलाड़ियों की तो अब तक सबसे आगे चल रही ईशा करवाड़े को 5वे राउंड में बेलारूस के कोवालेव ब्लादिस्लाव के हाथो हार का सामना करना पड़ा और वह फिलहाल 3 अंक पर अभी भी ग्रांड मास्टर नार्म करने के लिए बेहद बेहतर स्थिति में है ।एसपी सेथुरमन भी 3 अंको पर खेल रहे है और आने वाले बचे चार मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी । भारत की प्रमुख उम्मीद विदित गुजराती आज भी पूरी लय में नजर नहीं आए और उन्होने लगातार अपना 5वां मैच ड्रॉ खेला । हालांकि शशि किरण नें चार ड्रॉ के बाद अंततः एक जीत का स्वाद चखा और अब वह भी 3 अंको पर है । उनके अलावा आर्यन चोपड़ा भी तीन अंको पर खेल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News