अदिति अशोक एलपीजीए में कट से चूकीं

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 10:29 AM (IST)

अमेरिका: भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक दूसरे दौर में 6 ओवर 77 का खराब कार्ड खेलकर एलपीजीए में कट से चूक गयीं और किंग्समिल चैम्पियनशिप से बाहर हो गई।   

अदिति के लिए शुरू से ही कुछ भी अच्छा नहीं रहा और वह बीती रात प्रतियोगिता से बाहर हो गई।  दो दिन का उनका कुल स्कोर 5 ओवर 147 का रहा। पहले दौर में उन्होंने एक अंडर 70 का कार्ड खेला था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News