अदिति की पहले दिन अच्छी शुरूआत

Thursday, Nov 03, 2016 - 02:20 PM (IST)

अबुधाबी:  भारत की युवा गोल्फर अदिति अशोक यहां फातिमा बिंट मुबारक लेडीज ओपन गोल्फ  टूर्नामैंट में अच्छी शुरूआत करते हुये संयुक्त 12वें स्थान पर रहीं। अदिति हालांकि लय से कुछ भटक गई और आखिर में 3 बोगी मार बैठीं लेकिन अच्छी शुरूआत की बदौलत वह पहले दिन संयुक्त 12वें स्थान पर रहीं। 18 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने 6 बर्डी और 3 बोगी खेलते हुए 3 अंडर 69 का स्कोर किया और वह लीडर से 4 शाट पीछे हैं।  

आईसलैंड की ओलाफिया क्रिस्टीनडोटिर 8 बर्डी और एक बोगी खेलकर 7 अंडर 65 के बेहतरीन स्कोर के साथ सबसे आगे रहीं। घरेलू हीरो वूमेन इंडियन ओपन टूर्नामैंट से पहले अदिति के लिये अबु धाबी टूर्नामैंट को अहम माना जा रहा है जहां पूर्व इंडियन ओपन विजेता एमिली क्रिस्टीन पेडरसन, ग्वालडी नोसेरा, कैरोलीन हेदवॉल और लॉरा डेविज खेल रही हैं। 

अदिति ने पहले राउंड में अच्छी शुरूआत करते हुए लगातार 3 बर्डी खेलीं। इसके बाद उन्होंने छठे और 8वें होल पर भी बर्डी खेली और स्कोर 5 अंडर किया। बैक 9 में उन्होंने छठी बर्डी लगाई। लेकिन वह 12वें 14वें और 17वें होल पर फिर बोगी खेल बैठीं। 

Advertising