एसी मिलान ने युवेंटस को हराकर जीता इटैलियन सुपर कप

Saturday, Dec 24, 2016 - 02:05 PM (IST)

दोहा: एसी मिलान ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी युवेंटस को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर इटालियन सुपर कप अपने नाम कर लिया है। वर्ष 2011 के बाद यह उसका पहला खिताब है।  

मिलान स्थित क्लब के मारियो पासिलिक ने एसी मिलान के लिए आखिरी स्पॉट किक पर गोल कर टीम को जीत और खिताब दिला दिया। इसके बाद विजेता टीम जश्न में डूब गई। फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं।   

मारियो मंडजूकिक और पाउलो डाइबाला युवेंटस की ओर से गोल करने में चूक गए जबकि मिलान के लए केवल गियानलूका लापाडूला ही पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके थे। यह इस सत्र में दूसरी बार है जब मिलान ने चिर प्रतिद्वंद्वी जुवेंटर को हराया है। अक्टूबर में सैन सिरो में हुए मैच में मिलान ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। 

Advertising