अभिनव मुकुंद के जल्दी OUT होने पर गुस्से में आए फैंस, कहा- ये कोहली की चाल है

Wednesday, Jul 26, 2017 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के ओपनर अभिनव मुकुंद बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 12 रन बनाकर प्रदीप की गेंद पर आउट हो गए है। फैंस को उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन जब मुकुंद जल्द आउट हो गए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। 

ट्विटर यूजर्स ने मुकुंद को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए कप्तान विराट कोहली को दोषी ठहराया है। फैंस के मुताबिक कोहली ने मुकुंद को सिर्फ इसलिए टीम में शामिल किया है ताकि अनुभवी गौतम गंभीर को दूर रखा जा सके। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'अभिनव मुकुंद को सिर्फ इसलिए जगह दी गई ताकि गौतम गंभीर को टीम से दूर रखा जा सके। ये कोहली की चाल है।'


एक और यूजर ने ट्वीट किया, 'बड़ी बात है कि अभिनव मुकुंद को सिर्फ इसलिए खेलने का मौका मिला ताकि गौतम गंभीर को टीम से दूर रखा जा सके। वाह! टीम के चयनकर्ताओं को सैल्यूट।'

 

 

 

 

गौरतलब है कि मुकुंद अपने टेस्ट करियर का सातवां मैच खेल रहे हैं। इससे पहले 6 टेस्ट में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से कुल 227 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के ओपनर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन है।

 

 

Advertising