मंत्रालय ने बिंद्रा फाउंडेशन से हाथ मिलाए, 5 करोड़ का दिया अनुदान

Saturday, Sep 09, 2017 - 09:16 AM (IST)

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने बेंगलुरू में उच्च क्षमता की खेल सुविधाओं के संचालन के लिये अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (एबीएफटी) के साथ हाथ मिलाय हैं और इसके लिए उसे 5 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता दी।  

इस धनराशि का उपयोग उच्च क्वालिटी के खेल उपकरणों को खरीदने तथा खिलाडिय़ों के रिहैबिलिटेशन, फिटनेस ट्रेनिंग और खेल विज्ञान के लिए उच्च क्षमता वाला केंद्र स्थापित करने पर किया जाएगा।   

खेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय शिविर के लिये चुने गए खिलाड़ियों को बेंगलुरू स्थित केंद्र की सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिये उन्हें किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा। यह अनुदान राष्ट्रीय खेल विकास कोष से दिया गया।   


 

Advertising