अभिनव बिंद्रा ने दी खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन की सलाह

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली: ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज का अभिनव बिंद्रा ने खेल मंत्री विजय गोयल को पत्र लिखकर उनसे एथलीटों के विदेश दौरों के समय मदद के लिए हेल्पलाइन बनाने की सलाह दी है।  

बिंद्रा ने गोयल को लिए अपने पत्र में कहा है कि जब एथलीट वैश्विक टूर्नामैंटों में हिस्सा लेने के लिए विदेश दौरों पर जाते हैं तब उनकी मदद के लिए एक हेल्पलाइन बनाई जानी चाहिए। भारतीय निशानेबाज ने यह कदम पैरा तैराक कंचनमाला पांडे के जर्मनी में पैरा तैराकी चैंपियनशिप के दौरान उन्हें आई परेशानी के बाद उठाया है।   

कथिततौर पर पांडे को पैसों की तंगी के कारण बर्लिन में अपनी दोस्त से उधार लेना पड़ा था तथा सार्वजनिक परिवहन में भी वह बिना टिकट सफर करती पकड़ी गई थीं क्योंकि उन्हें भारतीय पैरालिंपिक समिति की ओर से जरूरी फंड जारी नहीं किया गया था। बिंद्रा ने शुक्रवार को ही खेल मंत्री को अपना पत्र लिखकर एथलीटों के लिए हेल्पलाइन बनाने की सलाह दी है। उन्होंने ट्विटर पर भी अपने इस पत्र को साझा किया और बताया कि उन्होंने खेल मंत्री को यह सलाह दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News