मिताली राज को लेकर BCCI से हुई बड़ी गलती

Thursday, Aug 03, 2017 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जिसके लिए उनको खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना गया था, लेकिन बीसीसीआई मिताली का नाम खेल मंत्रालय को समय पर भेजने से चूक गई, जिसके कारण मिताली अब राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने से वंचित रह गई हैं।

निकल गई है नाम प्रस्तावित करने की तारीख
खेल रत्न के लिए बीसीसीआई को भारत सरकार के खेल मंत्रालय के पास खिलाडिय़ों की सूची भेजनी होती है। इसके लिए बीसीसीआई पूरे क्रिकेट सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वालों खिलाडिय़ों की एक लिस्ट तैयार करता है जिसे वह बाद में खेल मंत्रालय को सौंपता है। राजीव गांधी खेल रत्न देश का सबसे सम्मानित खेल पुरस्कार है। इसके लिए नाम प्रस्तावित करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी, लेकिन बीसीसीआई मिताली का नाम ना भेजने में गलती कर बैठा।

BCCI के पास अब भी है नाम भेजने को मौका
भले ही नाम प्रस्तावित करने की आखिरी तारीख निकल गई हो लेकिन बीसीसीआई के पास अब भी मिताली का नाम खेल मंत्रालय के पास सौंपने का मौका है। अगर फिर खेल मंत्रालय इस मामले पर हस्तक्षेप करे तो अब भी मिताली को खेल रत्न का पुरस्‍कार मिल सकता है. लेकिन इसके लिए खेल मंत्रालय और खेल मंत्री विजय गोयल को आगे आना पड़ेगा। 

खेल रत्न के लिए- 
देवेंद्र झझारिया ( परा एथलीट ), सरदार सिंह ( हाॅकी )  

अर्जुन पुरस्कार के लिए-
वी जे सुरेखा (तीरंदाजी), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स), आरोकिन राजीव (एथलेटिक्स), प्रशांती सिंह ( बास्केटबाल), एल देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी), चेतेश्वर पुजारा (क्रिकेट), हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), आेइनाम बेमबेम (फुटबाल), एसएसपी चौरसिया (गोल्फ), एस वी सुनील (हाकी), जसवीर सिंह (कबड्डी), पी एन प्रकाश (निशानेबाजी), ए अमलराज (टेबल टेनिस), साकेत माइनेनी (टेनिस), सत्यव्रत कादियाना (कुश्ती), एम थंगावेलू (परा एथलीट) और वरूण भाटी (परा एथलीट) ।'

Advertising