Pics: ये हैं हरभजन की इकलौती साली, करती हैं फुल-अॉन मस्ती

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2016 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया का फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह इन दिनों अपनी पत्नी गीता बसरा और नन्ही परी के साथ लंदन में ही समय बिता रहे हैं। जी हां, गीता 25 सालों से ब्रिटेन में ही रह रहे है। गीता बसरा के परिवार की बात करें तो इनकी एक छोटी बहन हैं जिसका नाम रुबी बसरा है यानि कि हरभजन की एक इकलौती साली हैं और वहीं, भाई राहुल उनसे करीब 9 साल छोटा है।
 
हरभजन सिंह के फैंस के लिए खुशखबरी, घर आई नन्ही परी
 
भज्जी की वाइफ और उनके भाई-बहन (गीता के) का बचपन यहीं गुजरा। भज्जी की साली रूबी बसरा कई IPL मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आ चुकी हैं और कई तस्वीरों में वह भज्जी और गीता के साथ मस्ती कर रही हैं और गीता का भाई राहुल भी कई मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आ चुका हैं। 
 
पोती को देखने जल्द लंदन जाएंगी क्रिकेटर हरभजन सिंह की मां

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News