लंदन क्लासिक शतरंज - इंग्लैंड के एडम्स के आनंद की बाजी रही बराबर

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 08:11 PM (IST)

लंदन ,इंग्लैंड (निकलेश जैन ) लंदन क्लासिक शतरंज का दूसरा राउंड भी बिना किसी परिणाम के निकला और खेले गए सभी मैच बेनतीजा समाप्त हुए सभी खिलाड़ियों नें आधा -आधा अंक बाँट लिए । भारत के विश्वानाथन आनंद और उनके पुराने प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के माइकल एडम्स के बीच भी बाजी मोहरो की अदला बदली के बीच एक आसान ड्रॉ में बदल गयी  । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद नें राजा के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और एडम्स नें भी इसी तरह जबाब दिया कुछ ही चालों में खेल राय लोपेज के बर्लिन डिफेंस में पहुँच गया और शुरुआत से ही बोर्ड के केंद्र से एडम्स खेल का संतुलन बनाने में सफल रहे और आनंद के वजीर के तरफ के हिस्से में दबाव बनाना काम नहीं आया मोहरे लगातार खेल से बाहर होते रहे और 48 चालों में खेल को दोनों खिलाड़ी ड्रॉ मानने पर सहमत हो गए । अन्य सभी मुक़ाबले भी ड्रॉ रहे । विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें रूस के सेरजी कर्जाकिन से ,अमेरिका के फेबियानों कारुआना नें अर्मेनिया के लेवान अरोनियन से ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव  नें अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से ,अमेरिका के वेसली सो नें रूस के इयान नेपोमनियची से ,से ड्रॉ खेला और अभी तक सभी खिलाड़ी 1 अंक पर खेल रहे है । 

PunjabKesari

इंग्लैंड के लंदन में भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा दूसरे राउंड के मुख्य अतिथि थे उन्होने आज आनंद के मैच की पहली चाल चलकर खेल का शुभारंभ किया । आनंद इस मौके पर बेहद खुश नजर आए । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News