एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में 6 भारतीयों के पदक पक्के

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 07:15 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के छह मुक्केबाजों ने फिलीपीन्स के पुर्टाे प्रिंसेसा में चल रही एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिये पदक पक्के किये। भवेश कट्टिमनी (52 किग्रा), अमन सहरावत (70 किग्रा), विनीत दहिया (75 किग्रा), अक्षय सिवाच (60 किग्रा), सिद्धार्थ मलिक (48 किग्रा) और सतेंदर रावत (80 किग्रा) ने अपने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।   

अमन ने भारत की तरफ से शुरूआत की और किर्गीस्तान के बैबेक अनारबेक को हराया। इसके बाद विनीत ने जोर्डन के राशिद स्वाइसुत और अक्षय ने थाईलैंड के सुमातास ओंटोग को पराजित किया।   

सिद्धार्थ को कोरिया के सियो डोंगयुन को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई जबकि भवेश ने मंगोलिया के एनखतुर तेगशजारगल को हराया। सतेंदर ने 80 किग्रा में कोरिया के वून ह्यून किम को आसानी से 5-0 से शिकस्त दी। भारत के विजयदीप (63किग्रा) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के नुरिस्लोम इस्मोइलोव से हार का सामना करना पड़ा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News