मोदी के कदम को क्रिकेट जगत ने बताया ‘गुगली‘

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में अचानक 500 और 1000 रुपए के नोटों पर लगे प्रतिबंध के बाद जहां अफरातफरी का माहौल सा पैदा हो गया है तो वहीं क्रिकेट जगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की जमकर तारीफ की है। काले धन के खिलाफ‘सर्जिकल स्ट्राइक’माने जा रहे प्रधानमंत्री के इस कदम को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने इस कदम की सोशल नेटवर्किंग साइट पर जमकर प्रशंसा की है।  
 

मैदान पर हमेशा छाये रहने वाले पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग संन्यास के बाद अब अपने अलग अंदाज में विचार व्यक्त करने के लिये सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुये कहाÞ अमेरिका में लोग वोट गिन रहे हैं तो भारत में लोग नोट गिन रहे हैं।Þ  उन्होंने साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा कि आज रात उन घरों पर ध्यान रखिए जहां रात को लाइटें बंद नहीं हुई और वहां नोट गिनने का काम चल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और दिग्गज स्पिनर कुंबले ने कहाÞ यह प्रधानमंत्री मोदी की जबरदस्त गुगली है। वेल डन सर। हमें आप पर गर्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News