वो 5 गेंदबाज जिन्होंने डेब्यू मैच में उड़ाई विरोधी टीमों की धज्जियां

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 10:18 PM (IST)

नई दिल्ली(राहुल): दुनियाभर में क्रिकेट का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। बल्लेबाज हो या गेंदबाज जब वह मैदान में उतरता है तो उसका एक ही उद्देश्य होता है, अच्छा परफाॅरमेंस कर वाहवाही लूटना। जब कोई खिलाड़ी अपना डेब्यू मैच खेलता है तो वह उसे यादगार बनाने के लिए पूरी कोशिश करता है। आज हम आपको 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया ही, लेकिन साथ में विरोधी टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। 

1. तास्किन अहमद(बांग्लादेश) खिलाफ भारत
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच साल 2014 में 17 जनवरी को खेला। इस मैच के दाैरान तास्किन ने अपने खतरनाक गेंदबाजी के जाैहर दिखाकर भारतीय खेमे को हिलाकर रख दिया था। उन्होंने 8 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट झटके थे जिसके कारण टीम भारतीय टीम 105 रनों पर आॅलआउट हो गई थी। हालांकि बांग्लादेश यह मैच नहीं जीत सका था। भारत ने बांग्लादेश को 58 रनों पर ही ढेर कर डकवर्थ लुईस नियम के तहत 47 रन से मैच जीत लिया था। 
PunjabKesari
2. कागीसो रबाडा(साउथ अफ्रीका) खिलाफ बांग्लादेश
क्रिकेट के इतिहास में कागीसो रबाडा का अतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट टीम में डेब्यू सबसे शानदार माना जाता है। रबाडा ने 10 जुलाई साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला। इस मैच में रबाडा ने 8 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ उन्होंने मैच के चैाथे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर महमुदुल्लाह, लिटन दास आैर तामिम इकबाल को आउट कर करियर की पहली हैट्रिक ली। उनकी गेंदबाजी की बदाैलत बांग्लादेश 160 रनों पर ढेर हो गया आैर साउथ अफ्रीका ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। 
PunjabKesari
3. फिडेल एडवर्ड्स(वेस्टइंडीज) खिलाफ जिंम्बाब्वे
एडवर्ड्स दाएं हाथ के गेंदबाज रहे, जिन्होंने वनडे में अपना डेब्यू मैच 29 नबंवर 2003 को जिंम्बाब्वे के खिलाफ किया था। एडवर्ड्स दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिनका डेब्यू सबसे शानदार रहा। उनकी खतरनाक बाउंसर के आगे बल्लेबाज कांप उठते थे। उन्होंने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 22 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उनकी गेंदबाजी के आगे जिंम्बाब्वे के बल्लेबाज पूरी तरह से पस्त नजर आए थे। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 45 ओवर में 256 रन बनाए थे। बारिश आने के कारण जिंम्बाब्वे को 32 ओवर में 223 रनों का टागरेट रहा। लेकिन एडवर्ड्स के खतरनाक स्पेल की बदाैलत जिंम्बाब्वे 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी आैर वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के तहत 72 रन से जीता। 
PunjabKesari
4. मुस्तफिजूर रहमान(बांग्लादेश) खिलाफ भारत
बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले मुस्ताफिर रहमान ने साल 2015 में 18 जनवरी को वनडे में डेब्यू किया था। रहमान ने अपने डेब्यू मैच में ना भारतीय बल्लेबाजी की गिल्लियां बिखेंरी बल्कि बांग्लादेश को बड़ी जीत भी दिलाई। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाए। जवाब में जब भारतीय टीम उतरी जो सबको उम्मीदें थी कि भारत मैच जीत लेगा क्योंकि टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन आैर महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज माैजूद थे। लेकिन रहमान कुछ आैर ही सोचकर मैदान में उतेरे थे। रहमान ने खतरनाक गेंदबाजी की जिसकी बदाैलत भारत 79 रनों से हार गया। रहमान ने 9.2  ओवर में 50 रन देकर 5 विकेट झटके थे। 
PunjabKesari
5. जेक बॉल(न्यूजीलैंड) खिलाफ बांग्लादेश
यह वो गेंदबाज है जिसने अपने डेब्यू मैच में बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच 7 अक्तूबर 2016 को ढाका में वनडे मैच खेला गया। बांग्लादेश के सामने न्यूजीलैंड ने 310 रनों का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश आसानी से लक्ष्य का पीछा कर रहा था आैर ऐसा लगने लगा कि न्यूजीलैंड आसानी से मैच हार जाएगा। लेकिन वनडे टीम में पहली बार शामिल हुए तेज गेंदबाज जेक बाॅल ने अपनी बाॅल से बांग्लादेशी बल्लेबाजों की एक नहीं चलनी दी आैर विरोधियों को 288 रनों पर रोक दिया। न्यूजीलैंड ने यह मैच 21 रन से जीता। जेक बॉल ने 9.5 ओवर में 51 रन देकर मैच जिताउ 5 विकेट झटके थे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News