44वी राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप - पदमिनी राऊत नें बनाई बढ़त !

Tuesday, Nov 28, 2017 - 04:39 PM (IST)

अहमदाबाद ,गुजरात ( निकलेश जैन ) भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के बीच चल रही राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड की पदमिनी राऊत नें पहले चार में से तीन मुक़ाबले जीतकर और एक ड्रॉ खेलकर कुल 3.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । उन्होने आज खेले गए चौंथे राउंड में पहले बोर्ड पर  उड़ीसा की किरण मनीषा मोहंती को काले मोहरो से किंग्स इंडियन ओपनिंग में 51 चालों में पराजित किया । किरण पदमिनी के बोर्ड के दोनों हिस्सो में बनाए गए दबाव में कभी बेहतर स्थिति में नजर नहीं आई और पदमिनी को एक आसान जीत हासिल हुई । दूसरे बोर्ड पर पूर्व विश्व जूनियर विजेता पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड की सौम्या स्वामीनाथन नें आज बंगाल की नवोदित खिलाड़ी समृद्धा घोष को काले मोहरो से सिसिलियन डिफेंस में पराजित किया ,ओपनिंग में बनाई गयी बढ़त को सौम्या नें आसन जीत में बदल लिया । तीसरे बोर्ड पर कॉमनवैल्थ शतरंज में भारत के बड़े नाम तमिलनाडू की नंधिधा पीवी और एलआईसी की स्वाति घाटे के मुक़ाबले में नंधिधा ने सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपनिंग में उतार चड़ाव से भरे इस मैच में यह जीत दर्ज की  स्वाति को अपने राजा की कमजोर स्थिति की वजह से प्यादो के हाथो मात का सामना करना पड़ा । चौंथे बोर्ड पर मीनाक्षी सुब्रमण्यम  ने बाला कनप्पा पर तो पांचवे बोर्ड पर महाराष्ट्र की साक्षी चित्लांगे नें उसी राज्य की श्रष्ठि पांडे को पराजित किया । एक और महत्वपूर्ण मुक़ाबले में पीएसपीबी मेरी गोम्स को एयर इंडिया की भक्ति कुलकर्णी नें हार का स्वाद चखाया । 

चार राउंड के बाद पदमिनी 3.5 अंक के साथ पहले ,नंधिधा ,मीनाक्षी और सौम्या 3 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे , तो भक्ति और साक्षी 2.5 अंक के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है । अन्य खिलाड़ियों में  मेरी गोम्स 2 , स्वाति और किरण 1.5 ,बाला 1 ,समृद्धा 0.5 पर है तो श्रष्ठि  अभी खाता नहीं खोल सकी है । 

 

 

Advertising