नेशनल अंडर 25 यूथ शतरंज चैंपियनशिप - निरंजन की लगातार 5 वी जीत , बनाई एकल बढ़त !

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 09:49 PM (IST)

भोपाल ,मध्य प्रदेश - विश्व शतरंज संघ और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा अधिकृत और मध्य प्रदेश शतरंज संघ द्वारा आयोजित की जा रही राष्ट्रीय अंडर 25 शतरंज चैंपियनशिप में लगातार 5  राउंड जीतकर कर्नाटका के निरंजन नवलगुंड नें एकल बढ़त कायम कर ली है उन्होने 5 वे राउंड में कर्नाटका के ही  ए बालकिशन को पराजित करते हुए खिताब की ओर मजबूती से अपने कदम बढ़ा दिये है और फिलहाल उनकी लय को देखते हुए उन्हे रोकना आसान नजर नहीं आता । दूसरे बोर्ड पर 29वे सीड महाराष्ट्र के पुष्कर दारे नें उलटफेर करते हुए दूसरे सीड उड़ीसा के राजेश नायक को झटका देते हुए 4.5 अंक बनाते हुए सयुंक्त दूसरे स्थान की और कदम बढ़ा दिये है उनके साथ ही इतने ही अंक पर तेलंगना के श्री साईं बसवान्थ नें जगह बनाई जिन्होने आज कर्नाटका के पार्थ सारथी  को झटका देते हुए एक अच्छी जीत दर्ज की । चौंथे बोर्ड पर मेजबान  मध्य प्रदेश के अश्विन डेनियल जीत दर्ज नहीं कर सके और उन्हे तमिलनाडू के संजय डीजी से ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा । 5 वे बोर्ड पर वापसी की कोशिशों में लगे तीसरे सीड बंगाल के शुभयान कुंडु को आंध्र प्रदेश के 22 वे  सीड चैतन्य श्रीराम नें दूसरी हार का स्वाद चखाते हुए ख़िताबी दौड़ से बाहर कर दिया । अन्य कुछ परिणामों में उड़ीसा के बैवब मिश्रा नें महाराष्ट्र के रोहन भारत जोशी को ,आंध्र प्रदेश के वाई ग्रहेश नें मध्य प्रदेश के अंशुल सक्सेना को ,उड़ीसा के सुशोबित दास नें तेलांगना के विपिन राज को ,राजस्थान की सोनाक्षी राठौर नें पंजाब के धीरेन वीज को ,और तमिलनाडू के यौवन भारती नें महाराष्ट्र के उमेश देवधर को हार का स्वाद चखाया । 

 

राउंड 5 के बाद कर्नाटका के निरंजन नवलगुंड 5 अंक के साथ पहले स्थान पर ,महाराष्ट्र के पुष्कर डारे और तेलंगना के श्री साईं बसवान्थ 4.5 अंको के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।4 अंक बनाकर  ए बालकिशन ,तमिलनाडू के संजय डीजी ,आंध्र प्रदेश के चैतन्य श्रीराम ,उड़ीसा के बैवब मिश्रा ,आंध्र प्रदेश के वाई ग्रहेश ,उड़ीसा के सुशोबित दास ,आंध्र प्रदेश के वाई ग्रहेश,,राजस्थान की सोनाक्षी राठौर ,और तमिलनाडू के यौवन भारती सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है ।  मध्य प्रदेश के अश्विन डेनियल 3.5 ,नित्यता जैन अंको पर खेल रहे है ।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News