आबूधाबी मास्टर्स शतरंज - अभिजीत हारे ,अरविंद ,सुनील ,निहाल की दूसरी जीत

Thursday, Aug 09, 2018 - 10:02 PM (IST)

आबूधाबी ,यूएई ( निकलेश जैन )  आबूधाबी मास्टर्स शतरंज राउंड 2 में भारत के लिए प्रतियोगिता में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अभिजीत गुप्ता की अजरबैजान के मममजदा गुनय के हाथो हार एक बुरी खबर रही पर अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एसएल नारायणन ,अरविंद चितांबरम ,निहाल सरीन ,विष्णु प्रसन्ना ,और अर्जुन एरगासी नें अपने दूसरे राउंड के मैच जीतकर शुरुआती संयुक्त बढ़त में अपना नाम दर्ज करा लिया है देखना होगा की आगे के कठिन मुकाबलों में ये युवा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते है । निहाल नें हमवतन चिन्मय कुलकर्णी को पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की प्रग्गानंधा के ग्रांड मास्टर बनने के बाद अब सबकी नजरे निहाल पर टिकी हुई है ।भारतीय ग्रांड मास्टर सुनील नारायणन नें हमवतन कृष्णा तेजा को मात दी और अपनी दूसरी जीत दर्ज की अरविंद चितांबरम नें फिलीपींस के डिमकींलिंग ओलिवर को पराजित किया और अब वह मुक़ाबला खेलेंगे रूसी दिग्गज ब्लादिमीर फेडोसीव से देखना होगा क्या अरविंद फेडोसीव पर जीत करेंगे ।अर्जुन एरगासी नें भारत की रक्षिता रवि पर आसान जीत दर्ज की और अब अगले राउंड में उक्रेन के मार्टिन क्रास्टीव से टक्कर लेंगे विष्णु प्रसन्ना लगातार अपने खेल में सुधार करते जा रहे है तीसरे राउंड में वह मुक़ाबला खेलेंगे इंग्लैंड के दिग्गज नाइजल शॉर्ट से। शीर्ष खिलाड़ियों में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट ( 2718) ,जॉर्जिया के इवान चेपारिनोव ( 2717 ) , चीन के वांग हाउ ( 2711) और रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव ( 2706 ) नें अपने दोनों मैच जीतकर  अच्छी शुरुआत की है जबकि पहले राउंड में हार का सामना करने वाले टॉप सीड वियतनाम के ले कुयांग लिम ( 2727 ) नें भारत के निखिल दीक्षित को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की ।

Niklesh Jain

Advertising