23वां सिगेमन इंटरनेशनल शतरंज – हरिका का साहसिक प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 05:34 PM (IST)

23वां सिगेमन इंटरनेशनल शतरंज – हरिका का साहसिक प्रदर्शन

मालमो ,स्वीडन (निकलेश जैन ) 23वे सिगेमन इंटरनेशनल का शानदार समापन हो गया । इस वर्ष का खिताब सयुंक्त रूप से जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर जोबावा बादुर  और मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रांडेलिउस नें अपने नाम किया दोनों नो कुल पाँच मे से 3 अंक बनाए । उनके पीछे टॉप सीड उक्रेन के पावेल एलजनोव और स्वीडन के एरिक ब्लोमक्विस्ट 2.5 अंक पर रहे ।  अपने तरह के अनोखे इस मैच में पाँच मजबूत पुरुष ग्रांड मास्टर खिलाड़ी और सिर्फ एक मात्र महिला खिलाड़ी भाग लेती है इस बार यह अवसर भारत की शीर्ष महिला ग्रांड मास्टर महिला द्रोणावली को मिला था वह 2 अंक बनाकर दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के नाइजल शॉर्ट के साथ सयुंक्त पांचवे स्थान पर रही पर अगर देखा जाए तो उनका प्रदर्शन साहसिक ही कहा जाएगा । हरिका को तीसरे चक्र में मेजबान स्वीडन के एरिक के हाथो से एकमात्र हार का सामना करना पड़ा पर बाकी जो चार बड़े खिलाड़ी थे  उनके खिलाफ हरिका नें शानदार खेल दिखाया उन्होने उनसे 224 अंक अधिक रेटिंग के टॉप सीड पावेल एलजनोव (2755) ,182 अंक अधिक वाले जोबावा बादुर (2713) ,157 अंक अधिक वाले नाइजल शॉर्ट (2688) और 134 अंक अधिक वाले निल्स ग्रांडेलिउस (2665) को बरबरी पर रोका । हरिका जिनकी रेटिंग प्रतियोगिता से पूर्व (2531) थी पाँच अंको के बढ़त पर रही ।

 

हरिका नें ट्विटर पर सबके साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा की " समय इस शानदार आयोजित प्रतियोगिता को अलविदा कहने का आ गया है "

 

 

 

निकलेश जैन 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News