इस खिलाड़ी ने तोड़ा सचिन का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2015 - 08:36 PM (IST)

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के राउंड दो में मुंबई की टीम के दमदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दुगने शतक के दम पर पंजाब के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 442 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।

इस दोहरे शतक के साथ ही श्रेयस मुंबई के लिए सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। खुद सचिन ने भी 200 रन पूरे करने के लिए श्रेयस से ज्यादा गेंदें खेली हैं। सचिन ने 188 गेंदों पर 200 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस ने तीसरे विकेट के लिए सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर 233 रनों की सझेदारी की। श्रेयस ने 25 चौके और 5 छक्कों के साथ 175 गेंदों पर 200 रन बनाए और सूर्य कुमार मे 78 रन बनाए।
 
200 के स्कोर पर युवराज ने श्रेयस को सिद्धार्थ कॉल के हाथों कैच आउट कर दिया। इससे पहले शरदुल ठाकुर और बलविंदर सिंह संधू के चार-चार विकेटों की मदद से मुंबई ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन पंजाब को पहली पारी में सिर्फ 154 रन पर समेट दिया। टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह सिर्फ 13 रन ही बना सके।
 
इस मुकाबले से पहले खेले 15 फस्र्ट-क्लास मुकाबलों में श्रेयस ने 45 के औसत से 1033 रन बनाए थे। जिसमें श्रेयस ने 2 शतक और 6 अर्धशतक जमाए थे। इस पारी के साथ उनके नाम अब 3 शतक हो गए हैं। पंजाब और मुंबई के बीच इस मुकाबले में सभी की नजरें टीम इंडिया के वल्र्ड-कप हीरो युवराज सिंह के प्रदर्शन पर थी लेकिन युवराज इस मुकाबले में कोई भी कमाल नहीं कर पाए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News