भारत 2014 चैंपियन्स ट्रॉफी की घटना के लिए अब भी माफीनामा चाहता है : पाक

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 09:26 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान हॉकी महासंघ के सचिव शाहबाज अहमद ने आज कहा कि हॉकी इंडिया अब भी भुवनेश्वर में 2014 चैंपियन्स ट्रॉफी की घटना के लिये पीएचएफ से औपचारिक माफीनामा चाहता है। उन्होंने कहा कि हॉकी इंडिया के पूर्व प्रमुख और वर्तमान में एफआईएच अध्यक्ष नरिंदर बत्रा शुरू से चाहते हैं कि पीएचएफ उस विवादास्पद घटना के लिये माफी मांगे। पाकिस्तानी खिलाडिय़ों ने भारत के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद खचाखच भरे स्टेडियम में अपनी शर्ट उतार दी थी और दर्शकों की तरफ आपत्तिजनक इशारे किए थे।

शाहबाज ने कहा, ‘‘नरिंदर बत्रा लगातार मुझसे भारत के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल के बाद पाकिस्तानी खिलाडिय़ों के कथित खराब व्यवहार के लिए औपचारिक माफीनामा भेजने के लिए कहते रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘बत्रा अब भी चाहते हैं कि हम माफी मांंगे। हमारा मानना है कि हमारी टीम को केवल इसी मसले के कारण पिछले महीने भारत में खेले गये जूनियर विश्व कप में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News