भारत की पद्मिनी राऊत बनी एशियन महिला शतरंज चैम्पियन

Friday, Dec 21, 2018 - 08:19 PM (IST)

मकातीसिटी , फिलीपींस ( निकलेश जैन ) भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी पदमिनी राऊत नें लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में अपनी चमक बिखेरेते हुए एशियन कंटीनेंटल शतरंज चैंपियनशिप के महिला वर्ग का स्वर्ण पदक और खिताब दोनों हासिल कर लिया । इसके साथ ही पदमिनी नें अगले साल होने वाली फीडे विश्वकप के लिए भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है । उन्होने कुल हुए 9 राउंड में से 5 ड्रॉ और 4 जीत के साथ 7 अंक बनाते हुए बेहतर टाईब्रेक के साथ खिताब अपने नाम किया दरअसल दूसरे स्थान पर रही सिंगापुर की ग्वांग कियान्यून भी 7 अंको पर थी पर चूकि व्यक्तिगत मुक़ाबले में पदमिनी नें उन्हे हराया था इसकी वजह से उन्हे दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । तीसरे स्थान पर 6.5 अंको के साथ वियतनाम की फाम ले रही अन्य महिला खिलाड़ियों में भारत की नंधिधा पीबी 11वे तो आशना माखिजा 29 वे स्थान पर रही । 

पुरुष वर्ग में खिताब की दौड़ में सबसे आगे चल रहे भारत के सूर्य शेखर गांगुली अंतिम मुक़ाबले में वियतनाम के ले कुयांग लिम से हारकर शीर्ष तीन से बाहर हो गए और उन्हे चौंथे स्थान से संतोष करना पड़ा हालांकि वह विश्व कप में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे । खिताब चीन के वे यी नें अपने नाम किया जबकि ईरान के अमीन ताबतबाई दूसरे तो गांगुली को हारने वाले ले कुयांग तीसरे स्थान पर रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ललित बाबू , एसपी सेथुरमन ,अधिबन भास्करन और विदित गुजराती क्रमशः आठवे से ग्यारहवे स्थान तक रहे । 

Niklesh Jain

Advertising