फुटबॉल स्टेडियम मैच के दौरान मची भगदड़, 17 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 02:39 PM (IST)

लुआंदा: अंगोला के फुटबॉल स्टेडियम में घरेलू मैच के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस मामले में राष्ट्रपति जोस एडुआर्डो डोस सांतोस ने जांच की घोषणा की है। उत्तरी शहर उइगे के आठ हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में सैंकड़ों की संख्या में समर्थक गेट पर जमा हो गए जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई जिससे 17 लोगों की मौत हो गयी। 

अंगोला की सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम उइगे की सरकार को पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने की अपील करते हैं।  राष्ट्रपति ने कहा कि हम सरकार को इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिये जांच करने की अपील करते हैं। यह मैच सांता रिता डी कासिया और लिबोलो के बीच था जो अंगोला की प्रथम डिवीजन चैंपियनशिप है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News