भारत समेत 15 देश एफआईएच लीग की दौड़ में

Wednesday, May 03, 2017 - 09:45 PM (IST)

लुसाने: अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) नेे आज घोषणा की कि भारत समेत 15 राष्ट्रीय संघ 2019 से शुरू होने वाली आगामी वैश्विक ‘होम एंड अवे लीग’ (घरेलू एवं विपक्षी टीम के मैदान पर होने वाली लीग) के लिये चयन प्रक्रिया में शामिल हुए हैं।   

महिलाओं की लीग के लिये 13 राष्ट्रीय संघ अब भी चयन प्रक्रिया का हिस्सा हैं जबकि पुरूष लीग में 12 अब भी जगह बनाने की दौड़ में हैं। एफआईएच ने बयान में कहा कि जब भी लीग शुरू होगी तो प्रत्येक लीग में अधिकतम नौ टीमें हिस्सा लेंगी।   

अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, इंग्लैंड, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और स्पेन ने दोनों पुरूष और महिला टीमों के लिये आवेदन सौंपे हैं। चीन, जापान अैर अमेरिका ने महिला टीमों के लिये जबकि मलेशिया और पाकिस्तान ने पुरूष टीमों के लिये आवेदन जमा किये।  

Advertising