टैस्ट क्रिकेट के पूरे हुए 140 साल, गूगल ने डूडल के जरिए किया सलाम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के आज 140 साल पूरे हो गए हैं। पहला टेस्ट मैच आज ही के दिन यानि कि 15 मार्च 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच खेला गया था। इसी दौरान गूगल ने डूडल के जरिए इस मौके को याद किया है। 

डूडल के जरीए किया सलाम
इस डूडल में 5 टेस्ट क्रिकेटर्स टेस्ट क्रिकेट की रेड बॉल के पीछे दौड़ रहे हैं। इस जरीए गूगल ने कहा है कि आज डूडल टेस्ट मैच के स्पोर्ट्समैनशिप और इसके शुरुआत के बारे में बताता है। इस डूडल मे क्रिकेटर्स एक्शन में हैं, जो बॉल को अपनी नजरों से दूर नहीं करना चाहते। 

ऐसा रहा था पहले टैस्ट का हाल 
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बैनरमैन की सेंचुरी की बदौलत 245 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 196 रनों पर आउट हो गई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बैनरमैन चल नहीं पाए और पूरी टीम 104 रनों पर आउट हो गई, दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीतने के लिए सिर्फ 153 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 108 रन बनाकर आउट हो गई। पहला टेस्ट मैच चार दिनों तक खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड को 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने अगला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया था।

भारत में 1932 में टैस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया
भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया। भारत ने अभी तक 510 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 138 में जीत हासिल की है और 158 में उसे हार मिली है। 213 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। एक मैच टाई रहा है। सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है। इंग्लिश टीम ने 983 टेस्ट मैच खेले हैं। 351 में उसे जीत मिली है तो 289 में हार का सामना करना पड़ा। 343 मैच डॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 799 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 377 में जीत मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News