मैच फिक्सिंग करने वालों का पर्दाफाश, 14 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 07:45 PM (IST)

जयपुर: जयपुर पुलिस ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई की शिकायत पर कार्वाई करते हुए जयपुर में खेले जा रहे राजपूताना प्रीमियर में मैच फिक्सिंग करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैच फिक्सिंग के आरोप में 14 आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार करके उनसे 38 लाख 47 हजार रूपए, अठारह मोबाइल समेत कई अन्य उपकरण जप्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी जोधपुर, जयपुर, पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं।

अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने इससे पहले सदर्न प्रीमियर लीग हैदराबाद, नार्थ इंडिया प्रीमियर लीग नोएडा, एशियन प्रीमियर लीग काठमांडो नेपाल तथा भवानी निकेतन जयपुर में भी टूर्नामेंट का आयोजन करके मैच फिक्सिंग व स्पाट फिक्सिंग करवाई थी तथा इस टूर्नामेंट के बाद मुख्य अभियुक्त वजीर की योजना दुबई में दुबई प्रीमियर लीग का आयोजन करना था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News