ओमानटोव नें जीता मुंबई मेयर कप इंटरनेशनल शतरंज

Monday, Jun 11, 2018 - 10:19 PM (IST)

मुंबई , महाराष्ट्र ( निकलेश जैन )  भारत के ग्रीष्म कालीन शतरंज सर्किट के तीसरे और अंतिम पड़ाव का खिताब तजाकिस्तान के अनुभवी ग्रांड मास्टर फारुख ओमानटोव नें अपने नाम कर लिया वहीं नीदरलैंड के प्रूईजेसर्स रोलैंड नें उपविजेता के साथ पर कब्जा जमाया । दरअसल दोनों खिलाड़ी 10 मैच के बाद 8 अंक बनाकर सयुक्त पहले स्थान पर थे पर टाईब्रेक के आधार पर ओमानटोव नें खिताब अपने नाम कर लिया ।  कुल 9 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए स्लोवाकिया के मानिक मिकुलास तीसरे स्थान पर टाईब्रेक के आधार पर रहे उन्होने 7.5 अंक बनाए । चौंथे स्थान पर टॉप सीड उक्रेन के मार्टिन क्रास्टीव , तो पांचवे स्थान पर वियतनाम के ट्रान मिन्ह रहे । कोलकाता और भुवनेश्वर के खिताब अपने नाम करने वाले भारतीय खिलाड़ी टॉप 5 मे इस बार जगह नहीं बना सके । कार्तिक वेंकटरमन 6 वे ,दीप्तयान घोष 8वे तो दीपन चक्रवर्ती 10वे स्थान पर रहे । 

Punjab Kesari

Advertising