किट इंटरनेशनल शतरंज - अब नितिन पर टिकी नजरे

Wednesday, May 31, 2017 - 09:50 PM (IST)

भुवनेश्वर ,उड़ीसा  । किट इंटरनेशनल टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव के करीब पहुँच गया है । आठ राउंड के बाद भारत के इंटरनेशनल मास्टर एस नितिन और वियतनाम के एन डुक हो  7 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 9वे राउंड में नितिन सफ़ेद मोहरो से डुक हो से मुक़ाबला खेलेंगे और अगर वह यह मुक़ाबला जीते तो उनका खिताब पर दावा काफी मजबूत हो जाएगा ,ड्रॉ की स्थिति में 6.5 पर मौजूद कई खिलाड़ी भी अपने मैच जीतकर खिताब की दौड़ में शामिल हो जाएंगे । अच्छी बात यह है की 6.5 अंको पर मौजूद दूसरे स्थान पर भी टॉप सीड ओमोनटोव से भारत के ग्रांड मास्टर देवशीष दास टक्कर लेंगे तो 6.5 अंको पर मौजूद भारत के सीआरजी कृष्णा को 6 अंको पर खेल रहे दीप्तयान घोष से मुक़ाबला खेलना होगा । 

आजके मुख्य मुकाबलों में टेबल एक पर वियतनाम के डुक हो नें बांग्लादेश के ग्रांड मास्टर जियौर रहमान को पराजित किया ,भारत के एस नितिन नें भारत के ही विक्रम जीत सिंह को हराया ,तीसरे टेबल पर ग्रांड मास्टर नोर्म के दावेदार निरंजन नवलगुंड को टॉप सीड ओमोनटोव से हाथो हार का सामना करना पड़ा । भारतीय ग्रांड मास्टरो में सबसे आगे चल रहे । देवशीष दास नें सिद्धांत मोहपात्रा को हराते हुए अपने लिए शीर्ष में जगह बनाने के रास्ते खोल लिए अब अगला राउंड तय करेगा की उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ।आज एक और रोचक मुक़ाबले में राष्ट्रीय महिला विजेता पदमिनी राऊत को अपने ही गुरु बुजुर्ग खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर शेखर साहू के हाथो हार का सामना करना पड़ा , 4.5 अंको पर खेल रही पदमिनी को अब तक काफी रेटिंग का नुकसान उठाना पड़ रहा है । 

( तस्वीर वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एलेक्ट अमृता मोकल के सौजन्य से ) 

निकलेश जैन 

Advertising