रेल ओवरब्रिज : स्लैब डालने का काम पूरा, फाइनल टच देने में जुटा रेलवे

Monday, Jan 05, 2015 - 01:17 AM (IST)

सोनीपत (विकास): गोहाना रोड फाटक को आप जल्द ही रेल ओवरब्रिज के माध्यम से पार करने वाले हो। रेल ओवरब्रिज का बचा हुआ स्लैब डालने का काम पूरा हो गया है और सप्ताह भर के अंदर रेल ओवरब्रिज को फाइनल टच दे दिया जाएगा। इसके बाद शहर वासियों का बरसों पुराना सपना पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि गोहाना रोड फाटक पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य दिसम्बर 2011 में शुरू किया गया था।


इस रेल ओवरब्रिज को वर्ष 2013 तक पूरा होना था परंतु निर्माण कार्य में आई अनेक बाधाओं व विभागीय तालमेल की कमी के चलते पुल के निर्माण कार्य को पूरा होने में 3 साल लग गए। टी आकार के बनने वाले इस रेल ओवरब्रिज की छत का कार्य आखिरी बचे 2 स्लैब डालने के साथ ही पूरा हो गया है और अब इसे फाइनल टच दिया जा रहा है।

Advertising