यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों की अब खैर नहीं

Sunday, Jun 28, 2015 - 02:01 AM (IST)

ऐलनाबाद (भार्गव) : ऐलनाबाद में गत 11 मार्च से यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए 100 दिवसीय अभियान के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 1700 वाहन चालकों के चालान किए गए, वहीं 500 वाहनों को जब्त किया गया जिनसे करीब 34 लाख रुपए की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गई।

यातायात पुलिस प्रभारी सब-इंस्पैक्टर रमेश दहिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अश्वनी शैणवी के दिशा-निर्देशन में ऐलनाबाद में चलाए गए 100 दिवसीय अभियान में उन भारी वाहनों जो यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए नो-पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े करना, निर्धारित सीमा से ज्यादा भार ढोना, वाहन से सामान बाहर निकला होना, अवधि पार आरसी या अन्य कागजातों के सहारे वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 
Advertising