पीड़ितों को उपचार के लिए दी 1.55 लाख की राशि

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 05:58 AM (IST)

सिरसा : मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से क्रोनिक बीमारी से पीड़ित 5 व्यक्तियों को नगराधीश पंकज सेतिया ने ईलाज के लिए 1.55 लाख रुपए की राशि के चैक वितरित किए। इस अवसर पर नगराधीश सेतिया द्वारा प्रार्थी बंसी पुत्र गंगाधर निवासी राम नगरिया को कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए 40,000 रुपए, हरमेक सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी दादू को कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए 20,000 रुपए, गुरजंट सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी सुरतिया को उनके गुर्दे की बीमारी के इलाज के लिए 15,000 रुपए के चैक दिए गए।

इसी प्रकार रानी कौर पत्नी दर्शन सिंह गांव भीमा को उनके पति के दिल की बीमारी के इलाज के लिए 30,000 रुपए, रोशन लाल पुत्र मोहना राम गांव नागोकी को उनके पुत्र की कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए 50,000 रुपए का चैक दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News