डा. संजय मनकोटिया बने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के एम.एस.

Sunday, Mar 03, 2024 - 01:14 PM (IST)

ऊना, (विशाल स्याल): काफी समय से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रिक्त चल रहा एम.एस. का पद अब भर दिया गया है। पदोन्नति के बाद डा. संजय मनकोटिया को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के एम.एस. का पदभार सौंपा गया है। इससे पहले इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सी.एम.ओ. ऊना डा. एस.के. वर्मा ही संभाल रहे थे।

मौजूदा समय में डा. संजय मनकोटिया बी.एम.ओ. हरोली के पद पर तैनात हैं। डा. मनकोटिया ने वर्ष 1996 में विभाग में बिलासपुर से ज्वाइनिंग की थी। इसके बाद वह भाखड़ा, तरसूह, हरोली में सेवाएं दे चुके हैं। डा. मनकोटिया मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

इसके साथ ही ऊना के वरिष्ठ चिकित्सक डा. राजन आंगरा को सोलन के धर्मपुर में एम.एस. लगाया गया है जबकि वरिष्ठ चिकित्सक डा. रविन्द्र मोहन को जोनल अस्पताल शिमला में एम.एस. के पद पर तैनाती दी गई है।

Surinder Kumar

Advertising