झारखंड में शिक्षकों की कमी दूर करने को प्रयासरत : द्रौपदी

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 07:25 AM (IST)

हजारीबागः झारखंड की राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वह राज्य में शिक्षकों की कमी दूर करने एवं शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।  श्रीमती मुर्मू ने यहां के. बी. महिला महाविद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं शिक्षकों की कमी को दूर करने और शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए पूर्णत: प्रयासरत हूं।

PunjabKesari

छात्रहित में तत्काल अतिथि शिक्षकों को रखा गया है, वहीं आधारभूत संरचनायें भी विकसित हो रही है। इसके लिए मैं राज भवन में निरंतर कुलपतियों, विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, भू-राजस्व विभाग समेत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करती हूं।’’  कुलाधिपति ने विभिन्न जटिलताओं को दूर कर शिक्षा हित में अच्छा करने के लिए सभी से आग्रह करते हुये कहा कि विद्यार्थी ही भविष्य हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि उन्हें छात्र-छात्राओं के भविष्य की काफी ङ्क्षचता है लेकिन विद्यार्थियों का भी कर्तव्य है कि वह अच्छा करें।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News