खुशनुमा माहौल में 50,336 परीक्षार्थियों ने दिया 10वीं पंजाबी का पेपर

Saturday, Mar 16, 2019 - 02:34 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की शुरू हुई वार्षिक परीक्षाओं के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के 278 परीक्षा केंद्रों पर 50,336 परीक्षार्थियों ने पंजाबी की परीक्षा दी। इनमें 46921 परीक्षार्थी रैगुलर और 3415 ओपन के शामिल हैं। बोर्ड द्वारा 12वीं के लिए पहले से बनाए गए करीब 218 परीक्षा केंद्रों के अलावा 10वीं के लिए नए बनाए गए 60 परीक्षा केंद्रों पर स्टूडैंट्स अपीयर हुए। परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थी प्रसन्नचित्त मुद्रा में परीक्षा केंद्रों से बाहर आए। परीक्षार्थियों ने कहा कि उनकी वार्र्षिक परीक्षाओं की शुरूआत आसान पेपर से हुई है और आने वाली सभी परीक्षाएं भी आसान रहने की उम्मीद है। 

‘‘परीक्षाओं की शुरूआत आसान हुई है। मेरा परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूल इंद्रापुरी में बना था। परीक्षा से पहले थोड़ी नर्वस थी लेकिन अब टैंशन फ्री हूं।’’     -गुनीशा शर्मा

‘‘पंजाबी का पेपर तो अच्छा हुआ है लेकिन अब बाकी पेपर भी इसी तरह से आसान आएं तो 10वीं की परीक्षाओं में बेहतरीन अंक आने की उम्मीदें प्रबल हो जाएंगी।’’      -अमीशा तलवाड़


बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर था। ऐसा लग रहा था कि पता नहीं कैसा पेपर आएगा लेकिन प्रश्न पत्र सामने आते ही पूरा तनाव छू मंतर हो गया था। बोर्ड परीक्षाएं कोई हौव्वा नहीं हैं।’’  -पूजा मौर्य

Sonia Goswami

Advertising