युवक को पी.जी.आई. में रक्तदान करना पड़ा महंगा

Sunday, Aug 30, 2015 - 01:34 AM (IST)

रोहतक : सावधान! अगर आप हरियाणा के एक मात्र पी.जी.आई.एम.एस. में रक्तदान करने जा रहे हैं तो आपको महंगा पड़ सकता है। अभी हाल ही में 25 अगस्त मंगलवार को स्वेच्छा से पी.जी.आई. में 6 लोगों ने रक्तदान किया जिसके चलते सभी लोगों को रक्तदान करने के बाद बाजू पर इन्फैक्शन हो गया जिसमें से संदीप और मनीष की बाजू पर ज्यादा इन्फैक्शन देखने को मिला। संदीप ने बताया कि उसने अपनी स्वेच्छा से पी.जी.आई. के ब्लड बैंक में रक्तदान किया तो उसकी बाजू इन्फैक्शन होने के कारण काली पड़ गई और उसे दर्द भी रहता है। 
 
जब संदीप को दर्द हुआ तो उसने प्राइवेट डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने बताया कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है जिसके चलते उन्होंने उसे तुरंत पी.जी.आई. के ही डाक्टरों को दिखाने की सलाह दी। जब वह दोबारा पी.जी.आई. के डाक्टरों से मिला तो उसे एक सप्ताह की दवाइयां देकर यह कह दिया कि ऐसा कइयों को हो जाता है। दवाइयों से आराम नहीं होने के चलते संदीप रक्तदान करने के बाद हो रहे दर्द से कहरा रहा है।
Advertising