TNDTE Diploma Exam: रिजल्ट जारी
punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 12:09 PM (IST)

तमिलनाडु डिपार्टेमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) ने लगभग एक हफ्ते की देरी के बाद अक्टूबर में हुई डिप्लोमा परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in. पर जा सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल TNDTE डिप्लोमा रिजल्ट 22 दिसंबर 2017 को जारी कर दिया गया था।
जानें- कैसे चेक करें TNDTE डिप्लोमा परीक्षा रिजल्ट 2018
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- 'TNDTE Diploma result' पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।
स्टेप 4 - अपनी जन्मतिथि भरें।
स्टेप 5- सबमिट करें। रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।