सन टीवी नेटवर्क ने बहुभाषी डिजिटल मंच लांच किया

Friday, Jun 16, 2017 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्लीः सन टीवी नेटवर्क ने नया डिजिटल प्लेटफार्म सन नेक्स्टे लांच किया है जिससे उपभोक्ता तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में टीवी कार्यक्रम ऑनलाइन देख पाएंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक अब अपने पसंदीदा उपकरणों पर किसी भी वक्त इन 4 भाषाओं में टीवी कार्यक्रम देख सकते हैं। उसने कहा, "लांच होने के कुछ ही घंटे के अंदर सन नेक्टस के प्रति जनता से उल्लेखनीय प्रतिक्रिया मिली और कंपनी को यह कहते हुए बड़ा रोमांच हो रहा है कि लांच होने के 4 दिन के अंदर सननेक्स्ट को डाउनलोड करने वालों की संख्या 11 लाख को पार कर गई।"

यह स्मार्टफोन से लेकर टेबलेट और डेस्कटप से टीवी तक हर तरह की स्क्रीन के अनुरप है और एंड्रायड एवं एप्प्ल एप्प स्टोर के माध्यम से वैश्विक रुप से उपलब्ध है।  सन नेक्स्ट पर लोग इन 4 भाषाओं में लाइव टीवी, खबर, हास्य क्लिप, कैचअप वीडियो ऑन डिमांग, संगीत आदि देख-सुन सकते हैं। 

Advertising