रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट 24 प्रतिशत गिरा

Friday, Oct 21, 2016 - 01:02 PM (IST)

मुम्बई: पैट्रोलियम सहित विभिन्न क्षेत्रों में बिजनैस करने वाली देश की प्रमुख निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का शुद्ध नैट प्रॉफिट करंट फायनैंशियल ईयर के सैकेंड क्वार्टर में 24.05 प्रतिशत गिरकर 7833 करोड़ रुपए पर आ गया है। लास्ट फायनैंशियल ईयर के इसी क्वार्टर में उसे 10,314 करोड़ रुपए का नैट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरैक्टर मुकेश अंबानी ने नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि आलोच्य क्वार्टर के दौरान उसकी टोटल नैट इंकम 9.61 प्रतिशत बढ़ी है। लास्ट फायनैंशियल ईयर के सैकेंड क्वार्टर में उसकी टोटल नैट इंकम 74,490 करोड़ रुपए थी जो इस फायनैंशियल ईयर के समान क्वार्टर में बढ़ कर 81.651 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि आलोच्य क्वार्टर के दौरान उसे सर्वाधिक रैवेन्यू अक्सकावेशन सैक्टर से प्राप्त हुआ है। हालांकि इस सैक्टर का रैवेन्यू आलोच्य क्वार्टर के दौरान लास्ट फायनैंशियल ईयर के 60,768 करोड़ रुपए से मामूली कम होकर 60,527 करोड़ रुपए पर आ गया है। इसके बाद उसे पैट्रो कैमिकल्स सैक्टर से 22,422 करोड़ रुपए का रैवेन्यू मिला है। आर्गेनाइज्ड रिटेल बिजनैस में उसने 8079 करोड़ रुपए, ऑयल एवं गैस सैक्टर में 1327 करोड़ रुपए तथा अन्य सैक्टरों में 3147 करोड़ रुपए का रैवेन्यू हासिल किया है।

Advertising