म्युचुअल फंड योजनाआें में फरवरी में 30,000 करोड़ रुपए का निवेश

Wednesday, Mar 22, 2017 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्लीः निवेशकों ने फरवरी महीने में विभिन्न म्युचुअल फंड योजनाआें में 30,000 करोड़ रुपए का निवेश किया। इस तरह से मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में म्युचुअल फंड में कुल निवेश प्रवाह बढ़कर 3.98 लाख करोड़ रुपए हो गया है। अप्रैल फरवरी 2015-16 में यह राशि 2.07 लाख करोड़ रुपए रही थी।  म्युचुअल फंड के निवेश पोर्टल फंड्सइंडिया डॉट कॉम के सीआेआे श्रीकांत मीनाक्षी ने कहा निवेशकों को चालू वित्त वर्ष के दौरान जो उतार चढ़ाव देखने को मिला वह उनकी लागत के हिसाब से सकारात्मक रहा। खुदरा निवेशकों ने इस दौरान उंचा रिटर्न पाने के लिए लिक्विड योजनाओं का इस्तेमाल किया या फिर लागत को देखते हुए इक्विटी कोषों में सिस्सटेमेटिक ट्रांस्फर योजना में निवेश किया।’’

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार फरवरी महीने में साझा कोषों ने म्युचुअल फंडों में 30,273 करोड़ रुपए का निवेश किया। इसमें लिक्विड, आय और इक्विटी कोषों में किए गए निवेश का अधिक योगदान रहा।  

Advertising