9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 97,932 करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Jan 28, 2018 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः बंबई शेयर बाजार की शीर्ष 10 कंपनियों में 9 प्रमुख कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 97,932 करोड़ रुपए उछल गया। इसमें टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को सबसे ज्यादा लाभ हुआ  एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) और ओएनजीसी समेत अन्य कंपनियां के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह इजाफा हुआ। जबकि मारुति सुजुकी इंडिया एकलौती कंपनी रही, जिसके शेयरों में कुल मिला कर गिरावट आई।

शीर्ष दस कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। उसका बाजार मूल्य 31,222.03 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,846.16 करोड़ रुपये हो गया।  इसी तरह, आर.आई.एल. का बाजार मूल्य 22,295.4 करोड़ रुपए बढ़कर 6,10,938.21 करोड़ रुपए और ओ.एन.जी.सी.का बाजार मूल्य 18,800.69 करोड़ रुपए उछलकर 2,67,252.12 करोड़ रुपए पहुंच गया है। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 8,533.32 करोड़ रुपए बढ़कर 3,42,368.98 करोड़ और इंफोसिस का बाजार मूल्य 6,016.78 करोड़ रुपए बढ़कर 2,55,696.84 करोड़ रुपए हो गया।  

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,316.73 करोड़ बढ़कर 5,10,701.65 करोड़ और एसबीआई का 3,539.14 करोड़ बढ़कर 2,70,312.76 करोड़ रुपए बढ़कर हो गया।  हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 1,872.27 करोड़ रुपए बढ़कर 2,96,793.30 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का 335.49 करोड़ रुपए बढ़कर 3,03,949.77 करोड़ रुपए पहुंच गया, वहीं, दूसरी ओर मारुति का बाजार पूंजीकरण 1,333.69 करोड़ रुपए गिरकर 2,80,245.71 करोड़ रुपए रह गया।  शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में आरआईएल पहले स्थान पर बना हुआ है।   

Advertising