किसी को हीन न जानिए, सही दिशा में मेहनत करने से मिलेगी सफलता

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2016 - 04:57 PM (IST)

बहुत दिनों की बात है, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी गांव में एक बूढ़ा रहता था जो महामूर्ख के नाम से चर्चित था। उसके घर के सामने 2 बड़े पहाड़ थे जिनसे आने-जाने में असुविधा होती थी। पहाड़ के दूसरी ओर पहुंचने में कई दिन लग जाते थे।


एक दिन उसने अपने दोनों बेटों को बुलाया और उनके हाथों में फावड़ा थमाकर दृढ़ता से दोनों पहाड़ों को काट कर उनके बीच रास्ता बनाना शुरू कर दिया। यह देखकर कस्बे के लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया-तुम सचमुच महामूर्ख हो। इतने बड़े-बड़े पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाना तुम बाप-बेटों के बस से बाहर है।


बूढ़े ने उत्तर दिया-मेरी मृत्यु के बाद मेरे बेटे यह कार्य जारी रखेंगे। बेटों के बाद पोते और पोतों के बाद पड़पोते। इस तरह पीढ़ी-दर-पीढ़ी पहाड़ काटने का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि पहाड़ बड़े हैं लेकिन हमारे हौसलों और मनोबल से अधिक बड़े तो नहीं हो सकते। हम निरंतर खोदते हुए एक न एक दिन रास्ता बना ही लेंगे। आने वाली पीढिय़ां आराम से उस रास्ते से पहाड़ के उस पार जा सकेंगी।


उस बूढ़े की बात सुनकर लोग दंग रह गए कि जिसे वे महामूर्ख समझते थे उसने सफलता के मूलमंत्र का रहस्य समझा दिया। गांव वाले भी उत्साहित होकर पहाड़ काट कर रास्ता बनाने के उसके काम में जुट गए। कहना न होगा कि कुछ महीनों के परिश्रम के बाद वहां एक सुन्दर सड़क बन गई और दूसरे शहर तक जाने का मार्ग सुगम हो गया। इसके लिए बूढ़े को भी दूसरी पीढ़ी की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी।


दृढ़ संकल्प, लगन और कड़ी मेहनत के साथ-साथ सकारात्मक सोच रहे तो सफलता जल्दी ही प्राप्त हो जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News