‘सुविचारित जोखिम लेने से आप ज्यादा शक्तिशाली बनते हैं’

Wednesday, Dec 16, 2020 - 06:58 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इंगलैंड स्थित वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड ब्रान्सन जोखिम लेने के लिए मशहूर हैं। आखिर आप कुछ छलांगें लगाए बिना चार सौ कम्पनियों के मालिक नहीं बनते हैं लेकिन उन्होंने सुविचारित जोखिम लिए, जिन्होंने उन्हें निश्चित रूप से फायदा पहुंचाया। बचपन में ब्रान्सन स्कूल में पढ़ाई से जूझते थे। उन्हें डिसलेक्सिया था और उनका शैक्षणिक प्रदर्शन समस्याग्रस्त रहा लेकिन इस वजह से वे पीछे नहीं रुके। इसकी बजाय किशोरावस्था में उन्होंने कारोबारी उद्यम शुरू कर दिए। पंद्रह साल की उम्र में उन्होंने पक्षी प्रजनन का कारोबार शुरू किया। उनके कारोबारी उद्यम जल्दी ही बढ़ने लगे, जब उन्होंने बाद में रिकार्ड कम्पनियां, एयरलाइन कम्पनियां और मोबाइल फोन कम्पनियां शुरू कीं। 

‘‘वर्जिन में मैं अपनी टीम को उसी पुरानी दिनचर्या से स्वतंत्र करने के लिए दो तकनीकों का इस्तेमाल करता हूं : रिकार्ड तोड़ना और शर्त लगाना। ’’

ब्रान्सन एंटरप्रेन्योर पत्रिका के एक लेख में लिखते हैं। 

‘‘जोखिम लेना अपनी और अपने समूह की जांच करने का बेहतरीन तरीका है और सीमाओं को धकेलने का भी, जिस दौरान हम एक साथ मजे लेते हैं।’’

 वे सीमाओं को धकेल देते हैं। उनकी टीमें ऐसे प्रोडक्ट बनाती हैं, जिनके बारे में लोग कहते हैं कि वे काम नहीं करेंगे। वे ऐसे रिकार्ड तोड़ते हैं, जिनके बारे में लोग दावा करते हैं कि उन्हें तोड़ना असंभव है। वे ऐसी चुनौतियां स्वीकार करते हैं जिनकी कोई दूसरा कोशिश भी नहीं करता है लेकिन इस सबके बीच ब्रान्सन स्वीकार करते हैं कि उनके जोखिम ‘‘अंधा जुआ नहीं बल्कि सामरिक निर्णय’’ होते हैं।

Jyoti

Advertising