महिलाएं अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपनाएं ये आसान से तरीके (PICS)

Saturday, Feb 20, 2016 - 12:29 PM (IST)

अक्सर देखा जाता है कि जब अापको किसी से प्यार हो तो अाप उससे अपने दिल की बात कहने से झिझकते हैं और दोस्ती टूटने के डर से उनके साथ अपनी फीलिंग शेयर नहीं कर पाते। इसलिए अाज हम अापको कुछ एेसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे  अाप अपने दिल की बातें इन अासान से तरीकोे से कह पाएगें।

 

1. अपने प्यार का इजहार करने के लिए सबसे पहले लड़के के साथ बात करते समय आंखें चुराने की बजाय आई कॉन्टेक्ट बना कर बात करें। एेसा करने से सामने वाले को लगता है कि अाप उनकी बाते को अच्छे ले सून रहें है। 

 

2. अाप कॉल करके भी अपने प्यार का इजहार कर सकती है। अगर अाप  दोनों डेट पर गए हों तो लौटने के बाद एक थैंक्यू कॉल जरूरी करें। 

 

3. अगर अाप अपने पार्टनर को साथ शॉपिंग करने, मूवी देखने गए हो तो इन सबके दौरान उन्हें बीच में प्यार से टच कर सकती हैं।कंधे पर हाथ रखना, हाथों को पकड़कर बात करना, गले लगाना, ये सारी चीजें उन्हें आपके करीब लाने में मदद करेंगी।

 

4. कभी-कभी पुरुष अापकी फीलिंग को समझ नही पाते अौर अाप हर्ट होती है। एेसे में उन्हें जताएं कि आपको उनकी जरूरत है। 

 

5. बॉयफ्रेंड के पास अपनी कोई न कोई चीज को छोड कर उनको अपनी मौजूदगी का इहसास दिलाएं।

 

6. अगर अाप किसी परेशानी या उलझन में हो तो अपने बॉयफ्रेंड से सजेशन मांगे। एेसा करने से वह आपकी फीलिंग की कद्र करेंगे अौर उन्हें अच्छा भी लगेगा।

 

7. जिसे अाप प्यार करती है उन्हें यकीन दिलाए कि अाप उनकी कंपनी एन्जॉय करती हैं क्योंकि पुरुषों को हमेशा ही ईमानदार और प्यार करने वाले पार्टनर की तलाश होती है। 

 

8. कभी भी पुरूषों से उनके किसी फ्रेंड या उसकी मां की बातें डायरेक्टली न कहें क्योंकि पुरुष अपनी फैमिली को लेकर बहुत पॉजेसिव होते हैं। उनका मूड देखकर ही उन्हें अपनी बातों को शिकायती अंदाज में न कहकर अपनी राय रखें ताकि वह जल्दी और बेहतर तरीके से बात को समझ सके।

 

9. अपने पार्टनर के साथ उनके हर दुख-सुख में उनके साथी बनें। उनके अच्छी आदतें सीखें तो बुरी आदतों पर टोकें। उनहें उनके दोस्तों के साथ घुले-मिलें दें ताकि उन्हें भी अच्छा लगें।  

 

10. पुरुषों को महिलाएं कुछ बाते बहुत अच्छी लगती है, जैसे कि उनके काम, उनकी फैमिली को सीरियसली लेना अौर एेसे में वह उनकी परेशानियों को ध्यान से सुनते हैं।

 

Advertising