इस तरह 1 मिनट में जानें पति के मन की बात!
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2015 - 05:24 PM (IST)

अगर आपको लगता है कि आपके पति अक्सर सच छिपा जाते हैं? उनके दिमाग में कुछ और चल रहा होता है और जुबान पर कुछ और होता है। ये कुछ आसान तरीके हैं, इन्हें जानने के बाद आप आसानी से यह जान सकती हैं कि आपके पति आपसे सच बोल रहे हैं या झूठ। ये तरीके वाकई कारगर हैं। इनके जरिए आप लोगों को आसानी से पढ़ सकती हैं...
1.आंखों में आंखें डालकर बात करें
आपने यह सुना ही होगा कि आंखों से किसी के भी दिल में झांका जा सकता है। देखें कि आपके पति कितनी देर आपको देखकर बात सुन रहे हैं। अगर वे आपके तरफ देख ही नहीं रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वे कुछ छिपा रहे हैं या कुछ बताना नहीं चाहते।
2. उनकी भाव-भंगिमाएं देखें
आपको ऐसा लगे कि घर में घुसते ही वे सामान्य थे। उनका मूड ठीक था, लेकिन आपके कुछ बात करते ही वे चिढऩे लगें या फिर बेवजह गुस्सा करने लगें तो समझिए कि दाल में कुछ काला है।
3.शब्दों पर गौर करें
यदि सामने वाला नर्वस होता है तो उसका थूक(सलाइवा) ज्यादा बनता है, इससे सामने वाले को बोलने में परेशानी होती है। यदि आपके पति किसी शब्द या लाइन को बार-बार दोहराएं, तो इसका मतलब यह है कि वे झूठ बोल रहे हैं या फिर कोई बड़ी बात छिपा रहे हैं।
4. उनका हाव-भाव देखें
किसी भी शख्स के हाव-भाव से आप यह आसानी से पता लगा सकती हैं कि वह क्या महसूस कर रहा है। यदि कोई व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है और उसके हाथ जांघों या घुटनों पर इस तरह से हैं, जैसे कि वह उठने वाला है तो इसका मतलब यह है कि वह बातचीत खत्म करना चाहता है। यदि कोई बांहों को क्रॉस किए हुए है तो वह या तो गुस्से में है या बचाव की मुद्रा में।