पहले प्यार का इजहार करते समय रखें इन बातों का ध्यान
punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2016 - 10:33 AM (IST)
पहले प्यार का इज़हार करने के रखें इन बातों का ध्यान
प्यार का एहसास बहुत खूबसूरत होता है। कब किसे कौन और कैसे अच्छा लग जाता है पता ही नही चलता। यह जरूरी नही कि प्यार होने के बाद इसका लड़की से इंजहार भी उसी वक्त करना आसान बात है। इसके लिए बहुत संयम से काम लेना पड़ता है ताकि आप अपने प्यार पर अपना यकीन पूरी तरह कायम कर सकें। इसके लिए खास बातों की ओर गौर करना जरूरी है।
1.प्यार का दिन
उसे अपने प्यार का अहसास करवाने का आसान तरीका है कि अपने दिल के जज्बातों को फोन करके या एस एम एस के जरिए प्यारा सा पैगाम बना कर भेज दें उसके पास जिसे आप पसंद करते हैं। फिर देखिए आपके प्यार की खुशबू उसके दिल में कैसे उतरती है।
2.डेट प्लान
अॉफिस के काम के खत्म करके शाम के वक्त उसके साथ कही बाहर जाने का प्लान बनाए और दोस्ती की शुरूवात करें।
3.तारीफ करना न भूलें
कॉम्प्लीमेंट ऐसा जादू है जिसकी हर लड़की कायल है। उसके हेयर स्टाइल, ड्रैसिंग सैंस की जमकर तारीफ करें।जिससे वह आपकी दिवानी हो जाएगी।
4.अहमियत
आप अपने बिजी काम के कारण भले ही उससे जल्दी न मिल पा रहे हो फिर भी एक-दूसरे की केयर करें,फीलिंग्स शेयर करें। लंच टाइम या फिर मीटिंग ओवर होने के बाद पार्टनर को फोन करें और हालचाल पूछें और अहसास करवाए की आपकी जिंदगी में उनकी कितनी अहमियत है।
