घमंडी लोगों को कैसे चुप कराएं

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2016 - 03:10 PM (IST)

ऑफिस में आपके साथ कुछ सहयोगी अपने अापको जिंदादिल, हार्ड वर्किंग और बहुत बार खुद को चुलबुला दिखाने की कोशिश करते होंगे। एेसे लोगो में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है। इसी चक्कर में वह इस सोच में रहते हैं कि वे हर काम बहुत ही जल्दी से और आसानी से कर लेंगे।

-ऐसे ऑवरकॉंफिडैंट लोग को ऐसा लगने लगता हैं कि उनके पास हर समस्या का हल है। ऑफिस में हर व्यक्ति उसकी मदद लेता है। 

- अच्छे एंक्सपीरियंस की वजह से वह दूसरो के कामों में नुक्ताचीनी करते है, अपने जूनियर्स को अंडर एस्टीमेट करते हैं।

-बहुत बार कांफिडैस घमंड में बदल जाता है। वह इगो दिखाना शुरू कर देते है और दफ्तर के लोग उनसे बात करना पसंद नही करते।

-यह लोग अपना काम तो अच्छे से निपटा लेते है लेकिन दूसरों के कामो में रुकावट डालते हैं। 

इस तरह के लोगो से कैसे निपटा जाएंः

-घमंडी व्यक्ति को अपने काम में ज्यादा तवज्जो नही देनी चहिए। अपना काम खुद करने की कोशिश करें।

-ऐसे लोगो को अपनी तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता है। इन लोगों की चापलूसी करने से बचें।

- ये लोग किसी भी मुद्दे पर बहस करने से नही चूकते । अपनी नॉलेज दूसरो से शेयर करने की बजाए उन पर बहस करते है। बेस्ट तरीका ये हैं कि आप उनकी बहस पर  ध्यान ही न दे। अपने काम पर फोक्स रखें। वह अपने आप शर्मिंदा होकर चुप हो जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News