घर पर 5 रुपए में करें किडनी की सफाई

Monday, Jan 19, 2015 - 03:08 PM (IST)

किडनी हमारे खून से नमक और शरीर में घुसे अवांछित बैक्टिरिया को फिल्टर करता है। लेकिन जब किडनी में नमक का संचय हो जाता है तो फिर उपचार की जरूरत होती है। आप चाहें तो इसके लिए आसान उपाय भी कर सकते हैं। 

धनिया पत्तों का गुच्छा लेकर अच्छी तरह से उसकी सफाई कर लें। छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर इसे पॉट में रख लें। इसमें साफ पानी डालकर 10 मिनट तक उबालें। फिर इसे ठंडा कर लें। इसके बाद इसे छानकर बोतल में डाल लें। इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं। फिर रोजाना एक गिलास पीएं। आप महसूस करेंगे कि पेशाब के जरिए नमक और अशुद्ध चीजें बाहर आ रही हैं।

 
Advertising