बीकानेर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 12:20 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को तेज गति से जा रही कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जयपुर-हनुमानगढ राजमार्ग पर तेज गति से जा रही कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। घटना में कार में सवार दो बच्चे और दो महिलाओं समेत सभी छह लोगों की मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि कार का पंजीकरण नंबर हरियाणा का था। मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep