Whatsapp पर चल रहा था गंदा खेल, 1 घंटे का रेट था 5 हजार रुपए (देखें तस्वीरें)

Saturday, Jul 02, 2016 - 04:59 PM (IST)

अजमेरः अलवर गेट थाने की पुलिस ने शुक्रवार को व्हाट्सएप्प पर लड़कियों की फोटो भेजकर सौदा करवाने वाले रैकेट को रंगे हाथों काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों में से वरुण उर्फ गोलू एक महीने पहले ही पुष्कर के एक होटल से 3 कॉलगर्ल्स सहित गिरफ्तार किया जा चुका था।
 
आईपीएस चूनाराम को सूचना मिली थी कि वरुण जेल से छूटते ही फिर से इस धंधे में जुट गया है। इसी सूचना के आधार पर कॉन्स्टेबल ने बोगस ग्राहक बनकर  वरुण से बातचीत की। वरुण ने  व्हाट्सएप्प के जरिए कॉलगर्ल की फोटों दिखार्इ और 5 हजार रुपए में एक घंटे के लिए कॉलगर्ल का सौदा तय किया। बोगस ग्राहक बने कांस्टेबल ने  होटल के बारे पूछा तो वरूण ने जवाब दिया कि होटल में पुलिस की सख्ती है, खुद ही इसकी व्यवस्था करें। 
 
इसके बाद दोनों आरोपी कॉलगर्ल को लेकर बतार्इ जगह पर पहुंच गए, जहां आईपीएस चूनाराम ने अपनी टीम सहित तीनों को धर दबोचा।। गिरफ्तार हुए आरोपियों से मोबाइल बरामद किए, जिसमें कई सफेदपोशों के नंबर पुलिस को मिले हैं। फिलहाल आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) तैयार की जा रही है।
Advertising